UP Rozgar Mission Big News: उत्तर प्रदेश सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ‘उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन’ की स्थापना की है। यह मिशन प्रदेश के युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान करने का एक ऐतिहासिक प्रयास है। इस योजना का उद्देश्य न केवल स्थानीय स्तर पर, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी युवाओं को रोजगार मिलने में मदद करना है। मिशन के तहत विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण और कौशल विकास कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे युवाओं की दक्षताओं में वृद्धि होगी। इसके साथ ही, उद्योगों और कंपनियों के साथ सहयोग कर रोजगार सृजन की पहल की जाएगी, जिससे लाखों युवाओं को नौकरी मिल सकेगी और बेरोजगारी की समस्या कम होगी। UP Rozgar Mission Big News क्या है आइये लेख के माध्यम से जाने।
उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए ‘उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन’ की स्थापना को मंजूरी दे दी है। इस मिशन का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को देश और विदेश दोनों स्तरों पर रोजगार प्रदान करना है।
यूपी बनेगा ग्लोबल HR हब
वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि इस मिशन के तहत एक वर्ष में देश में एक लाख और विदेशों में 30 हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह कदम उत्तर प्रदेश को ‘वैश्विक मानव संसाधन आपूर्ति केंद्र’ (Global HR Hub) के रूप में स्थापित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
अब विदेश में रोजगार के लिए नहीं लेनी पड़ेगी एजेंसियों की सहायता
श्रम मंत्री अनिल राजbhar ने जानकारी दी कि अब तक विदेशों में नौकरी पाने के लिए राज्य को रिक्रूटिंग एजेंट (RA) लाइसेंसधारी एजेंसियों पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन अब सरकार स्वयं RA का लाइसेंस प्राप्त कर सकेगी। इससे युवाओं को सीधे विदेशों में रोजगार प्राप्त हो सकेगा।
इन क्षेत्रों में बढ़ी है मांग
राजभर ने बताया कि वैश्विक स्तर पर उत्तर प्रदेश के कुशल श्रमिकों, ड्राइवरों, नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल कर्मियों की मांग तेजी से बढ़ रही है। इस मिशन से प्रदेश की मैनपावर को नई दिशा और अवसर मिलेंगे।
मिशन की प्रमुख गतिविधियां:
- देश-विदेश में रोजगार की मांग का सर्वेक्षण
- कंपनियों से सीधी मांग जुटाना
- स्किल गैप का आकलन तथा आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करना
- भाषा प्रशिक्षण और प्री-डिपार्चर ओरिएंटेशन
- करियर काउंसलिंग और कैंपस प्लेसमेंट
- प्लेसमेंट के बाद सहायता और फॉलोअप सेवाएं देना।