UP Outsourcing Employees Good News: यूपी संविदा कर्मियों को योगी जी का बड़ा तोहफा, मिलेगा ESI व EPF से लाभ और ये नई सुविधाएं

UP Outsourcing Employees Good News उत्तर प्रदेश के लाखों संविदा कर्मचारियों के लिए काफी बड़ी खुशखबरी सामने निकल कर आई है उत्तरप्रदेश राज्य सरकार संविदा कर्मियों के हित मे एक ऐतिहासिक फैसला लेने जा रही है। जिससे अब उन्हें एजेंसी की मनमानी और शोषण से मुक्ति मिलेगी साथ ही कर्मचारियों को अब ईएसआई यानी कर्मचारी राज्य बीमा योजना और ईपीएफ यानी कर्मचारी भविष्य निधि जैसी सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा। यूपी सरकार आउटसोर्स सेवा निगम के गठन की तैयारी में है इस निगम के अस्तित्व में आने के बाद भर्ती प्रक्रिया वेतन भुगतान और सेवा शर्तों से संबंधित जो सभी जिम्मेदारियां होगी सरकार के अधीन हो जाएंगी।

जानकारी के लिए बता दिया जाता है वर्तमान में आउटसोर्थ कर्मचारियों की नियुक्ति एजेंसी के माध्यम से होती आ रही है जिस कारण अक्सर वेतन कटौती, अनियमितता और लाभों में कटौती जैसी शिकायत सामने आती रहती है लेकिन अब एजेंसी को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा और कर्मचारियों की सेवा शर्तें बेहतर की जाएंगी। पूरी अपडेट क्या है आइये इस लेख माध्यम से बताते हैं।

ईएसआई और ईपीएफ के तहत मिलेंगी ये नई सुविधाएं

नए ढांचे के लागू होने से संविदा कर्मचारियों को ईएसआई और ईपीएफ का लाभ दिया जाएगा इससे कर्मचारियों को न केवल स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी बल्कि भविष्य के लिए भी वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित हो जाएगी इसके प्रमुख लाभ इस प्रकार है।

महिला कर्मचारियों को 108 दिन की डेट मैटरनिटी लीव मिला करेगी, मिसकैरेज की स्थिति में 42 दिन की पेड छुट्टी का प्रावधान होगा, बीमार हो जाने पर 91 दिन तक 70% वेतन के साथ अवकाश, असाध्य बीमारी होने पर यह अवधि 124 है बढ़कर 309 दिन और विशेष मामलों में 730 दिन तक बढ़ा दी जाएगी जिसमें 80% वेतन प्रदान किया जाएगा, सभी ईएसआई चिकित्सालय में मुख्य इलाज और जांच की सुविधा दी जाएगी और संविदा कर्मचारियों के बच्चों को ईएसआई संस्थाओं में मेडिकल व नर्सिंग कोर्स में आरक्षण प्रदान किया जाएगा।

वित्तीय सुरक्षा की भी पक्की गारंटी मिलेगी जैसे कि कर्मचारियों की सामान्य मृत्यु पर अंतिम संस्कार के लिए ₹5000 की सहायता राशि प्रदान की जाएगी, दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर परिजनों को 2.5 से 7 लाख रुपए तक की आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी सेवा पूरी करने के बाद पेंशन की सुविधा भी दी जाएगी और कर्मचारियों की मृत्यु के बाद पत्नी या माता-पिता को पेंशन प्रदान की जाएगी। इसके अलावा आउटसोर्सिंग निगम के गठन के बाद संविदा कर्मचारियों को निम्नलिखित सरकारी सुविधाएं भी मिलेगी जैसे कि साल में 12 दिनों का आकस्मिक आकाश और 10 दिन का चिकित्सा आपका प्रदान किया जाएगा, शासकीय कार्यालय हेतु मुख्यालय से बाहर आने जाने पर टी ए डी ए की सुविधा और सामान्य मृत्यु पर 2 लाख और दुर्घटना में मृत्यु पर 5 लाख तक कि बीमा राशि की सुविधा।

अगली कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा प्रस्ताव

सूत्रों के अनुसार आउटसोर्सिंग सेवा निगम के वेतन का प्रस्ताव योगी सरकार द्वारा अगली कैबिनेट बैठक में रखा जा सकता है कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद निगम का पूरा ढांचा, वेतनमान, सेवा लाभ और कार्य प्रणाली निर्धारित की जाएगी। इससे न केवल कर्मचारियों की स्थिति में सुधारो का बल्कि सरकार को भी एजेंसी मॉडल की तुलना में खर्च में बचत होगी। उत्तर प्रदेश सरकार का यह कदम आउटसोर्स कर्मचारी के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है वर्षों से स्थायित्व और अधिकारों की मांग करने वाले संविदा कर्मचारियों को अब ना केवल नियमित लाभ मिलेंगे बल्कि उनके भविष्य की भी सुरक्षा सुनिश्चित होगी। यह निर्णय राज्य सरकार की कर्मचारी हितैषी नीतियों की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

Leave a Comment