Samvida Employees News मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के हजारों संविदा कर्मचारियों को एक बड़ी सौगत दी करीब 1.5 लाख संविदा अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन में 2.94% की बड़ोती की घोषणा की गई है यह निर्णय वित्त विभाग द्वारा गुरुवार शाम को जारी एक आधिकारिक आदेश के जरिए लिया गया है जिससे संविदा वर्ग के कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है यह बढ़ोतरी राज्य सरकार के विभिन्न विभागों बोर्ड निगम अयोगों और स्वशासी संस्थानों में कार्यरत संविदा अधिकारियों और कर्मचारियों पर लागू होगी लंबे समय से वेतन वृद्धि की प्रतीक्षा कर रहा है इन कर्मचारियों के लिए यह एक बड़ी राहत मानी जा रही है सरकारी आदेश के अनुसार संशोधित वेतन दरें वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025 26 से लागू होगी इसका मतलब है कि संविदा कर्मचारियों को आगामी वेतन भुगतान में बड़ी हुई राशि का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर हुई वृद्धि
यह बढ़ोतरी 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी मानी जाएगी और इसका आकलन मार्च 2025 के वेतन के अनुसार किया गया है वेतन में यह संशोधन 22 जुलाई 2023 को सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के आधार पर लागू किया गया है जिसमें उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में आई वृद्धि के अनुरूप संशोधन की प्रक्रिया अपनाई जाती है इसी इसी सूचकांक के अनुसार संविदा कर्मचारियों की सैलरी में 2.94% की बढ़त को वित्तीय विभाग ने मंजूरी दी है विभाग ने आदेश प्रेषित करते हुए सभी विभाग अध्यक्षों, संभागीय आयुक्त, कलेक्टरों और राजस्व मंडल अध्यक्षों को हिदायत दी कि वे अपने अधीन कार्यरत संविदा कर्मियों को नई दर के अनुसार वेतन प्रदान करना सुनिश्चित करें।
जाने कर्मचारियों की प्रतिक्रिया राहत के साथ निराश
मध्य प्रदेश संविदा अधिकारी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौड़ ने इस निर्णय को सकारात्मक कदम बताया लेकिन साथी इस अपर्याप्त भी करार दिया राठौर के अनुसार संविदा कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन ₹12000 से शुरू होकर अधिकतम ₹65000 प्रति माह तक पहुंचता है इस संशोधन से कर्मचारियों को ₹300 से लेकर ₹1500 तक का अतिरिक्त लाभ प्राप्त होगा जिसे उन्होंने नामात्र बताया राठौर ने जानकारी दी कि पिछले वित्तीय वर्ष 2024 25 में 3.78 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी और इस बार कर्मचारियों को अपेक्षा थी कि सरकार कम से कम 4% बढ़ोतरी करेगी उन्होंने कहा पूर्व में संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों की तरह महंगाई भत्ता दिया जाता था जिससे वेतन में ₹2000 से ₹8000 तक की वृद्धि दर्ज होती थी लेकिन अब वह प्रणाली बंद कर दी गई है जिससे कर्मचारियों को आर्थिक हानि झेलनी पड़ रही है।
जाने पहचान वृद्धि का विवरण किसे कितना लाभ
वित्त विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार विभिन्न पदों पर कार्यरत संविदा कर्मचारियों को नीचे दर्शाए अनुसार वेतन वृद्धि प्राप्त होगी
- लिपिक 795 रुपए
- डाटा एंट्री ऑपरेटर 795 रुपए
- सहायक वार्डन, सलाहकार, लेखपाल 1032 रुपए
- स्टेनोग्राफर 1188 रुपए
- एमआईएस कोऑर्डिनेटर ड्राफ्ट्समैन 1345 रुपए
- सहायक परियोजना समन्वयक 1338 रुपए
- उपयंत्री 1338 रुपए
- प्रोग्रामर 1740 रुपए
यह बढ़ोतरी महंगाई भत्ते के आधार पर निर्धारित की गई है लेकिन कर्मचारी संगठनों का मानना है कि यह उनकी उम्मीदों से कम है और इसे पुनः विचार किए जाने की आवश्यकता है।