Pratibha Kiran Yojana: MP बोर्ड 12वीं में अच्छे अंक तो सरकार देगी ₹5000, जाने योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

Pratibha Kiran Yojana मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं 12वीं कक्षा का रिजल्ट विभाग के माध्यम से जारी कर दिया गया है इस बार भी रिजल्ट बढ़िया रहा है कई छात्र छात्रएं टॉप करने में सफल रहे हैं लेकिन बड़ी खबर अच्छे अंक लाने वाले छात्रों के लिए निकल कर आ रही है आपको ऐसी योजना के बारे में बता रहे हैं जिसके जरिए मध्य प्रदेश राज्य सरकार मेधावी छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान कर रही है इस योजना की तर्ज पर सरकार फर्स्ट डिवीजन से पास होने वाले सभी छात्राओं को हर महीने आर्थिक मदद प्रदान कर रही है।

जिस प्रकार गांव के स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं हेतु गांव की बेटी योजना चल रही है इस आधार पर शहर में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार कि बेटियों के लिए प्रतिभा किरण योजना मध्य प्रदेश में चल रही है इस योजना के तहत जो छात्रएं 12वीं कक्षा में 60% या इससे ऊपर अंक लाने में सफल रहती है उनके खाते में हर महीने सहायता राशि सरकार की तरफ से डाली जाएगी।

जाने प्रतिभा किरण योजना क्या है और इसका उद्देश्य

मध्य प्रदेश के शहरी क्षेत्र में रहने वाली मेधावी छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करने के लिए इस योजना की शुरुआत वर्ष 2008 में की गई थी जिसके तहत जो छात्राएं शहरों में निवास करती है और गरीबी रेखा बीपीएल श्रेणी में आती है इसी छात्राओं के 12वीं कक्षा में अच्छे अंक आने पर स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है इस योजना का उद्देश्य गरीबी रेखा से जीवन यापन करने वाली मेधावी छात्राओं को भविष्य के लिए उच्च शिक्षा हेतु मौका प्रदान करना है ताकि वे अपनी आगे की पढ़ाई इसी तरह जारी रख सके और अपने परिवार राज्य का नाम रोशन कर सके।

प्रतिभा किरण योजना पात्रता और सहायता राशि

शहरी क्षेत्र में 12वीं में 60% से अधिक अंक लाने वाली छात्राओं को यह स्कॉलरशिप दी जाती है 500 रुपए हर महीने दिए जाते हैं जो छात्राएं गरीबी रेखा से नीचे बीपीएल श्रेणी में आती है उन्हें 60% अंक आने पर 750 रुपए हर महीने दिए जाते हैं यह स्कॉलरशिप छात्राओं को 10 महीने तक दी जाती है इसके अलावा ट्यूशन फीस में छूट दी जाती है और तकनीकी व चिकित्सा शिक्षा कोर्स के लिए हॉस्टल प्रवेश में प्राथमिकता और फीस में भी छूट दी जाती है ध्यान रहे छात्रा ने जिस वर्ष 12वीं पास की हो उसी सत्र में कॉलेज में एडमिशन लेना जरूरी होगा।

प्रतिभा किरण योजना के लिए कहाँ से करें आवेदन देखें जरूरत डॉक्युमेंट्स

12वीं कक्षा में 60% या अत्यधिक नंबर आने के बाद ऑनलाइन आवेदन करना होगा आवेदन के लिए सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट hescholarship.mp.gov.in पर जाना होगा वेबसाइट पर “रजिस्ट्रेशन फॉर्म गांव की बेटी” अथवा “प्रतिभा किरण योजना 2024-25” नाम से लिंक दिखाई देगा इस लिंक पर क्लिक योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है आवेदन के बाद कॉलेज में वेरीफिकेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी अगर सब ठीक रहता है तो योजना की सहायता राशि छात्रा के खाते में आना शुरू हो जाएगी।

योजना में आवेदन के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ने वाली है छात्र का आधार कार्ड, 12वीं कक्षा की मार्कशीट, बीपीएल सर्टिफिकेट, उम्र संबंधी प्रमाण पत्र, डोमिसाइल सर्टिफिकेट, समग्र आईडी, छात्रा का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी, मौजूदा कॉलेज का कोड और ब्रांच कोड, बैंक खाते की जानकारी और पासपोर्ट साइज फोटो।

Leave a Comment

Skip Ad