NTA NEET UG Cutoff 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित नीट यूजी 2025 की परीक्षा रविवार को देश भर में पूरी हो चुकी है डॉक्टर बनने का सपना लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचे करीब 23 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को इस बार कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा परीक्षा समाप्त होते ही कई अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र से आंखों में आंसू और निराशा के साथ बाहर निकलते नजर आए खासकर फिजिक्स और केमिस्ट्री के पेपर में छात्रों को चौंका दिया है ऐसे में सभी छात्र छात्रा नीट यूजी 2025 कट ऑफ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
NTA NEET UG Cutoff 2025 Out: नीट यूजी पेपर देख छात्रों के उड़े होश
परीक्षा देने के बाद अधिकतर छात्रों का कहना था कि उन्होंने साल भर जमकर तैयारी की थी लेकिन पेपर का स्तर इतना कठिन आया कि प्रश्नों को समझना और समय पर हल करना दोनों ही मुश्किल हो गया परीक्षा के बाद कई जगह से बच्चों के रोने बिलखने की खबरें भी सामने आई है कुछ छात्र ने बताया कि उन्हें लगा था कि पेपर पिछले साल की तरह आसान होगा लेकिन इस बार का अनुभव बिल्कुल उलट रहा नीट विशेषज्ञ सुरेंद्र का कहना है कि 2024 में नीट यूजी का पेपर अपेक्षाकृत काफी आसान था इसके चलते हजारों छात्रों के 720 में से पूरे 720 अंक आ गए थे इससे मेरिट लिस्ट में भी विवाद की स्थिति बन गई थी और टाई ब्रेकिंग के लिए अतिरिक्त नियमों का सहारा लेना पड़ा था।
एनटीए ने इस विवाद से सबक लेते हुए इस बार रणनीति में बदलाव किया और पेपर को कठिन बनाने का निर्णय लिया एक्सपर्ट सुरेंद्र बताते हैं कि इस बार किसी भी छात्र के 720 में से 720 अंक आने की संभावना नहीं है उन्होंने बताया कि विशेष रूप से फिजिक्स और केमिस्ट्री के प्रश्नों को इस तरह से डिजाइन किया गया था कि विद्यार्थी पेपर के दौरान सोने पर मजबूर हो जाए कई सवालों में कॉन्सेप्चुअल क्लेरिटी और डीप थ्योरी की जरूरत थी।
क्या रहेगा इस बार नीट का कटऑफ
अगर कटऑफ की बात कर ली जाए तो जानकारी के लिए बता दिया जाता है पिछले साल जहां सामान्य श्रेणी के लिए कट ऑफ 710 के करीब गया था वही इस बार कटऑफ में भारी गिरावट की संभावना जताई जा रही है कटऑफ को लेकर विशेषज्ञ सुरेंद्र का अनुमान है कि नीट यूजी 2025 का कटऑफ 600 से 610 अंकों के बीच रह सकता है इसका सीधा असर टॉप मेडिकल कॉलेज जैसे एआईआईएमएस दिल्ली में दाखिले पर पड़ेगा उन्होंने यह भी कहा कि इस बार का पेपर देखकर कहा जा सकता है कि एआईआईएमएस दिल्ली में दाखिले का सपना देख रहे छात्र छात्राओं को निराशा हाथ लग सकती है टॉप स्कोर करने वाले विद्यार्थियों की संख्या भी इस बार काफी कम रहने वाली है।
नीट यूजी 2025 की परीक्षा तो अब समाप्त हो चुकी है लेकिन अब सब की नजर रिजल्ट और कटऑफ पर टिकी हुई है जल्द ही आंसर की और फिर फाइनल रिजल्ट जारी करेगा उसके बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी छात्र को सलाह दी जाती है कि वह अभी से अपने डॉक्यूमेंट तैयार रखें और काउंसलिंग के लिए अपडेटेड रहे नीट यूजी 2025 में इस बार छात्रों की परीक्षा को सिर्फ ज्ञान के स्तर पर ही नहीं बल्कि मानसिक तौर पर भी लिया है कठिन पेपर ने साबित कर दिया है कि अब सिर्फ रटने से काम नहीं चलेगा कॉन्सेप्ट पर मजबूत पकड़ और समझ आधारित पढ़ाई ही सफलता दिला सकती है।