NTA CUET UG Latest News: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से बड़ी अपडेट जारी कर दी गई है एजेंसी ने अकाउंटिंग विषय के परीक्षा पैटर्न में बदलाव कर दिया है इस बदलाव को लेकर एक आधिकारिक नोटिस भी जारी कर दिया गया है नोटिस में छात्रों के लिए लिए एक बड़ी सुविधा एनटीए के माध्यम से दी गई है यदि आपने इस विषय के लिए परीक्षा दी है या देने जा रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है।
अकाउंटिंग परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव को लेकर ताजा अपडेट
एनटीए के माध्यम से नोटिस जारी कर स्पष्ट कर दिया गया है की अकाउंटेंसी टेस्ट पेपर में अब छात्रों को यूनिट V के प्रश्नों में विकल्प मिलेगा यानी अभ्यर्थी यूनिट V या उसके वैकल्पिक प्रश्न में से किसी एक का चयन कर पाएंगे यह बड़ा बदलाव परीक्षा के प्रश्न पत्र डिजाइन और अधिसूचित पाठ्यक्रम के बीच सामंजस्य स्थापित करने के लिए किया गया है छात्रों को अपनी पसंद अनुसार प्रश्नों को हल करने की मिलेगी।
यह नया परीक्षा पैटर्न 22 मई 2025 शुरू होने वाली परीक्षाओं में लागू कर दिया जाएगा इसका मतलब हुआ कि जो छात्र 22 मई के बाद अकाउंटिंग विषय की परीक्षा देने जा रहे हैं उन छात्रों को इस संशोधित प्रश्न पत्र प्रारूप के अनुसार परीक्षा देनी होगी।
पहले परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए पुनः विकल
एनटीए के माध्यम से एक और महत्वपूर्ण एवं बड़ी अपडेट यह है कि जो उम्मीदवार 13 से 16 मई 2025 के बीच होने वाले अकाउंटिंग पेपर में शामिल हुए उन छात्रों को एक और बड़ा मौका यहां प्रदान किया जाएगा इसे लेकर एनटीए के माध्यम से स्पष्ट कर दिया गया है ऐसे छात्रों को या तो पुरानी परीक्षा को मान्य रखने या संशोधित प्रश्न पत्र पैटर्न में पुनः परीक्षा देने का विकल्प दिया जाएगा यह विकल्प छात्रों को एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया जाएगा।
इसके अलावा एनटीए के माध्यम से यह भी बताया गया है कि अन्य विषयों के प्रश्न पत्र में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा सिर्फ अकाउंटेंसी विषय के प्रश्न पत्र में यह नया विकल्प जोड़ा गया है परीक्षा में यूनिट 1 से 4 तक की सामग्री यथावत रहने वाली है जोकि अधिसूचित सिलेबस में पहले बता दिया गया है।
विषयवार डेटशीट को लेकर छात्रों का इंतजार
एनटीए के माध्यम से इस वर्ष की अभी तक विषयवार डेटशीट जारी नहीं किया गया है जिस कारण उम्मीदवारों को असमंजस की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है बताया गया है की सीयूईटी 2025 की परीक्षा 13 मई से 3 जून 2025 के बीच आयोजित करवाई जा रही है और किसी भी दिन संबंधित विषय का पेपर आयोजित हो सकता है इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की एनटीए की वेबसाइट पर जा कर अपने एडमिट कार्ड और परीक्षा डेट की जानकारी चेक करते रहे एनटीए ने अपने नोटिस में यह भी जानकारी दी है की पुनः परीक्षा से जुड़ी विस्तृत जानकारी जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाएगी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह सभी अफवाहों से बचें और केवल एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट से सही अपडेट प्राप्त करें।