NEET UG 2025 Result News: नीट यूजी रिजल्ट का इंतजार खत्म, इस तारीख को जारी हो सकता है परिणाम

NEET UG 2025 Result का लाखों छात्रों को बेसब्री से इंतजार बना हुआ है। देशभर में मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित इस सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा में इस साल करीब 22.7 लाख छात्रों ने हिस्सा इस मे लिया था। परीक्षा 4 मई 2025 को ऑफलाइन मोड में आयोजित करवाई गई थी। अब छात्रों की नजरें नीट यूजी रिजल्ट 2025 तिथि पर टिकी हुई हैं। जानकारी के लिए बता दें पहले आंसर की जारी होगी उसके बाद रिजल्ट हाल ही में आंसर की और रिजल्ट डेट को लेकर काफी बड़ी अपडेट आ गई है और अभ्यर्थियों का जो इंतजार था समाप्त होते दिख रहा है।

जानकारी के लिए बता दिया जाता है परीक्षा का पैटर्न पिछले वर्षों जैसा ही रहा। कुल 180 प्रश्न पूछे गए थे, जिनमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी (बॉटनी व जूलॉजी) के सवाल शामिल थे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे जबकि गलत उत्तर पर 1 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी। परीक्षा कुल 720 अंकों की थी और इसे पूरा करने के लिए 180 मिनट का समय दिया गया था।

कोर्ट केस के चलते रुका था रिजल्ट

नीट यूजी 2025 का रिजल्ट समय पर जारी होने वाला था, लेकिन मध्यप्रदेश और मद्रास हाईकोर्ट में दाखिल याचिकाओं के कारण इसमें थोड़ी देरी देखने को यहाँ मिल रही है। एमपी हाईकोर्ट ने इंदौर के 11 परीक्षा केंद्रों से संबंधित छात्रों को छोड़कर शेष सभी छात्रों का परिणाम जारी करने की अनुमति दे दी गई है। कोर्ट के माध्यम से NTA को नोटिस जारी करते हुए निष्पक्ष जांच के निर्देश यहां दे दिए गए हैं।

कब जारी होगा नीट यूजी 2025 का रिजल्ट?

जानकारी के लिए बता दे नीट यूजी 2025 की Provisional Answer Key पहले जारी की जाएगी ताकि छात्र अपने उत्तरों का मिलान कर सकें। उम्मीद की जा रही है कि आंसर की 30 मई 2025 तक जारी कर दी जाएगी है। इसके बाद कुछ दिन का समय आपत्ति दर्ज कराने के लिए यहां मिलेगा और फिर फाइनल आंसर की के आधार पर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

नीट यूजी परिणाम 2025 डेट को लेकर अभी तक NTA की ओर से कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। हालांकि, पिछले वर्षों के ट्रेंड को देखते हुए माना जा रहा है कि 14 जून 2025 तक नीट यूजी 2025 का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। इस संभावित तारीख को लेकर छात्रों और अभिभावकों में उत्सुकता देखने को मिल रही है।

काउंसलिंग प्रोसेस पर असर

कोर्ट के आदेश और रिजल्ट में देरी के चलते NEET UG Counselling 2025 प्रक्रिया पर भी असर देखने को मिल सकता है। कुछ याचिकाकर्ताओं ने इस मुद्दे को लेकर आपत्ति जताई है कि देरी से दाखिले की प्रक्रिया में बाधा आ सकती है।

नीट यूजी 2025 में शामिल हुए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट nta.nic.in और neet.nta.nic.in पर नियमित रूप से विजिट करते रहें। जैसे ही नीट यूजी 2025 रिजल्ट की ऑफिशियल घोषणा होगी, सबसे पहले वहीं अपडेट मिलेगा।

Leave a Comment

Skip Ad