Rojgar Mela : बिहार के युवाओं को एक बेहतरीन मौका मिलने जा रहा है बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के अधीन कार्यरत अवर प्रादेशिक नियोजनालय डालमियानगर की ओर से 12 जून को एक विशाल जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा इस आयोजन में लगभग 20 से 25 नामचिन कंपनियां भाग लेगी जो विभिन्न पदों के लिए बेरोजगार युवाओं को नौकरी प्रदान करेंगे इस रोजगार मेले के माध्यम से नौकरी पाने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए जानकारी लेख में दी जा रही है।
जानते कब और कहां लगेगा यह रोजगार मेला
रोजगार मेला आयोजन स्थान की बात कर जाए तो रोहतार जिले में 12 जून 2025 को सासाराम स्थित फजलगंज स्टेडियम परिसर में संपन्न होगा इस अवसर पर युवाओं को तकनीकी, गैर तकनीकी, सेल्स, मैन्युफैक्चरिंग, मार्केटिंग, लर्निंग फैसिलिटेटर और मोबिलाइजर जैसे क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने का अवसर यहां प्रदान किए जाएंगे।
पात्रता और चयन प्रक्रिया की बात करें तो इस रोजगार मेले में पांचवी कक्षा उतरन से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक के योग्य उम्मीदवार भाग ले सकते हैं अधिक शिक्षित युवाओं के लिए भी खास अवसर रखे गए हैं उन्हें भी विभिन्न पदों पर काम करने के विकल्प यहां दिए जाएंगे।
इन प्रमुख कंपनियों में नौकरी पाने का अवसर देखें पंजीकरण प्रक्रिया
बता दें देश भर की लगभग 20 से 25 प्रतिष्ठित निजी कंपनियां इस मेले में शामिल होंगी यह कंपनियां अभ्यर्थियों का चयन उनकी योग्यता और पात्रता के आधार पर करेंगे उम्मीदवारों को वहीं पर इंटरव्यू के पश्चात ओपन लेटर सौंपा जाएगा चुने गए युवाओं को ₹12000 से लेकर 40000 रुपए तक की मासिक वेतन यहां मिल सकती है।
मेले में हिस्सा लेने वाले युवाओं को अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल फोटो कॉपी एनसीएस पंजीकरण संख्या तथा पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना अनिवार्य होगा जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक एनसीएस पोर्टल पर पंजीकरण नहीं कराया है उनके लिए मेले में ही ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी रोजगार के अलावा इस मेला स्थल पर बिहार सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं से संबंधित जानकारी भी यहां दी जाएगी इसके लिए विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाए जाएंगे ताकि युवा इन योजनाओं का लाभ लेकर अपने करियर को नहीं दिशा दे सके।