DA-DR Hike July Good News: 1.8 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को तोहफा, जुलाई में DA-DR में इतनी बढ़ोतरी सम्भव

DA-DR Hike July Good News: केंद्र सरकार ने अपने लाखों कर्मचारी पेंशनर्स को जनवरी से जून 2025 के लिए महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी देकर काफी बड़ी राहत प्रदान करी है यह बढ़ोतरी अब तक के करीब 78 महीना में सबसे कम मानी जा रही है इसे इजाफे के साथ ही अब केंद्रीय कर्मचारियों का कुल डीए बढ़कर 55 प्रतिशत वर्तमान में हो गया है सरकार हर साल दो बार महंगाई भत्ते में संशोधन करती है एक बार जनवरी से जून और दूसरी बार जुलाई से दिसंबर के लिए आमतौर पर जनवरी मार्च के बीच फिर जुलाई अक्टूबर के बीच इसकी घोषणा की जाती है हालांकि इस बार की बढ़ोतरी से कर्मचारियों को कुछ हद तक राहत जरूर मिली है लेकिन उम्मीद से कम इजाफा होने की वजह से कुछ नाराजगी भी बनी हुई है लेकिन अब जुलाई में डीए की बढ़ोतरी की खबर निकल कर आ रही है जिसका लाभ करोड़ो केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा।

See also  UP Rojgar Mela 2025: UP में बम्पर पदों के लिए रोजगार मेला, बिना परीक्षा दिए नौकरी पाने का मौका वेतन ₹24000 तक

जुलाई में केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा बढेगा डीए

महंगाई भत्ता एक ऐसा भत्ता होता है जो कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई की भरपाई के रूप में दिया जाता है इसका मकसद बढ़ती महंगाई के चलते उनकी क्रेयशक्ति को बनाए रखना होता है यह भत्ता मूल वेतन के आधार पर प्रदान किया जाता है डीए की गणना केंद्र सरकार लेबर ब्यूरो द्वारा जारी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़ों के आधार पर करती है CPI-IW के आधार पर 12 महीने का औसत निकाला जाता है और उसी के अनुसार DA में बढ़ोतरी की की जाती है बेस ईयर को 2016 मानते हुए CPI-IW में जितनी तेजी या गिरावट होती है उसका असर सीधे डीए पर पड़ता है डीए बढ़ोतरी का फायदा न सिर्फ कामकाजी कर्मचारियों को बल्कि पेंशनधरोको को भी समान रूप से दिया जाता है पेंशनधारकों के लिए इसे DR कहा जाता है और इसकी गणना भी डीए की तरह की जाती है।

See also  Best Course After 12th: 12वीं के बाद स्टूडेंट्स करें ये खास कोर्स, मिलेगी विदेश में मोटी सैलरी वाली जॉब बन जाएगी जिंदगी

जुलाई में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स में इतनी प्रतिशत की बढ़ोतरी

जनवरी जून 2015 के लिए भले ही केवल 2% की बढ़ोतरी हुई हो लेकिन CPI-IW में हाल ही में दर्ज किया गया हल्का इजाफा एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है अगर अगले कुछ महीनो में महंगाई नियंत्रण में रहती है या CPI-IW में और बढ़ोतरी देखने को मिलती है तो जुलाई दिसंबर 2025 के लिए डीए में दो परसेंट से 3% की बढ़ोतरी यहां संभव है विशेष बात यह है कि यह बृद्धि 7वें वेतन आयोग के तहत अंतिम डीए संशोधन होगी इसके बाद पूरे देश की निगाहें 8वें वेतन आयोग पर टिकेगी जिसकी अधिकारी घोषणा फिलहाल नहीं हुई है लेकिन कर्मचारी संगठनों की ओर से इसकी मांग लगातार जारी है हालांकि 2% की डीए बढ़ोतरी उमीद से कम रही लेकिन यह एक स्थिर CPI-IW के बाद आया सकारात्मक संकेत भी है अब सभी के निगाहें जुलाई 2025 की डीए रिवीजन पर और आठवें वेतन आयोग की संभावित घोषणा पर रहेगी अगर महंगाई नियंत्रित में रहती है तो कर्मचारियों को जल्द कुछ और राहत मिल यहां सकती है।

See also  MP Govt Employee Promotion News: कर्मचारी पदोन्नति नीति को लेकर बड़ी खबर, अधीनस्थों को प्रमोशन मिलने के बाद हो जाएंगे ‘प्रभारी’

Leave a Comment

Skip Ad