MBBS Admision: भारत से 3 से 5 गुना कम में MBBS की पढ़ाई इस विदेश से, बिना बीज मिलेगी एंट्री

MBBS Admision: क्या आप भी डॉक्टर बनने का सपना संजो रहे हैं लेकिन भारत में नीट की सख्त प्रतिस्पर्धा, सीमित सीटें पर प्राइवेट कॉलेज की भारी भरकम फीस आपकी राह में अड़चन बन गई है ऐसे में एक एशियाई देश में मेडिकल की पढ़ाई करना आपके लिए बेहतरीन विकल्प बन सकता है यह देश भारतीय छात्रों के बीच मेडिकल एजुकेशन के लिए खासा लोकप्रिय बना हुआ है और अब एक नई अपडेट के मुताबिक इसने भारतीयों को 14 दिनों की वीजा फ्री एंट्री की सुविधा देना शुरू कर दिया है इसका मतलब है कि अब आप और आपके माता-पिता बिना वीजा की परेशानी के सीधे वहां जाकर यूनिवर्सिटी केंपस देख सकते हैं माहौल परख सकते हैं और तेजी से एडमिशन प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं।

एमबीबीएस के लिए फिलिपींस क्यों है एक स्मार्ट चॉइस

भारत के निजी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की फीस अक्सर 80 लाख से 1 करोड़ रुपए तक पहुंच जाती है लेकिन फिलिपींस में यह डिग्री केवल 22 से 31 लाख रुपए में पूरी हो जाती है यूनिवर्सिटी के अनुसार यह फीस थोड़ा ऊपर नीचे हो सकती है लेकिन भारत की तुलना में यह तीन से पांच गुना सस्ती पड़ती है यानी आपको विश्व स्तरीय मेडिकल शिक्षा वह भी बिना जेब पर भारी पड़े मिल सकती है।

नीत स्कोर से एडमिशन प्रक्रिया होती है सरल

फिलिपींस में एमबीबीएस में दाखिले के लिए नीट यूजी स्कोर आवश्यक माना जाता है यदि आपने नीट परीक्षा उत्तीर्ण की है तो उसी के आधार पर आपको आसानी से दाखिला मिल सकता है यहां की ज्यादातर मेडिकल यूनिवर्सिटी को विश्व स्वास्थ्य संगठन और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग से अधिकृत मान्यता प्राप्त है।

इसका सीधा मतलब यह की डिग्री पूरी करने के बाद आप FMGE क्लियर करके भारत में प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं इतना ही नहीं आप USMLE जैसी इंटरनेशनल परीक्षाओं के जरिए अमेरिका या अन्य देशों में भी करियर बना सकते हैं।

अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई भाषा की कोई परेशानी नहीं होगी

फिलिपींस में एमबीबीएस का कोर्स पूरी तरह से अंग्रेजी भाषा में संचालित किया जाता है जो भारतीय छात्रों के लिए एक बड़ा प्लस पॉइंट माना जाता है यहां का शैक्षणिक पाठ्यक्रम अमेरिकन मेडिकल मेडिकल सिस्टम पर आधारित होता है जिससे FMGE और USMLE जैसी परीक्षाओं की ठोस तैयारी हो पाती है यह पढ़ाई की कोई भाषा बाधा नहीं उभरती है क्योंकि सभी क्लासेस, टेक्सटबुक्स और क्लीनिकल प्रैक्टिकल इंग्लिश में ही होते हैं।

पेरेंट्स के अनुकूल और सुरक्षित माहौल रहता है

वीजा फ्री एंट्री की सुविधा के चलते अब आपके माता-पिता भी बिना परेशानी के आपके साथ फिलिपींस जा सकते हैं यूनिवर्सिटी केंपस हॉस्टल फैकल्टी और क्लीनिकल ट्रेनिंग की सुविधा खुद जाकर देख सकते हैं इससे उन्हें यह भरोसा हो जाएगा कि उनका बच्चा एक सुरक्षित और सहायक माहौल में पढ़ाई करेगा फिलिपींस का रहन सहन और खानपान भी भारतीय संस्कृति के काफी करीब माना जाता है जिससे वहां एडजस्ट करना आसान होता है।

फिलिपींस के कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज

फिलिपींस में कुछ बेहतरीन मेडिकल कॉलेज है जो भारतीय छात्रों के बीच खास पहचान बन चुके हैं।

  • सेंटो टॉमस यूनिवर्सिटी
  • दावाओ मेडिकल स्कूल फाऊंडेशन
  • अवर लेडी ऑफ़ फ़ातिमा यूनिवर्सिटी
  • AMA स्कूल ऑफ़ मेडिसिन
  • एंजेल्स यूनिवर्सिटी फाउंडेशन

2014 में करीब 9665 भारतीय स्टूडेंट फिलिपींस में पढ़ाई कर रहे थे जिनमें से अधिकांश एमबीबीएस कोर्स में नामांकित है अब जबकि वीजा फ्री एंट्री की सुविधा शुरू हो चुकी है तो यह संख्या आने वाले समय में और भी तेजी से बढ़ सकती है।

Leave a Comment

Skip Ad