Free Ration: यूपी में जून का Free Ration वितरण शुरू, जानें किसे कितना मिलेगा और कब तक

Free Ration : यूपी में जून महीने का फ्री राशन वितरण इस बार मई महीने में ही शुरू कर दिया गया है शुक्रवार से कार्ड धारी अपने नजदीकी कोटेदारों से जून महीने का मुक्त राशन ग्रहण कर सकेंगे यह वितरण प्रक्रिया 10 जून तक जारी रहेगी जिला पूर्ति अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने जानकारी दी की वितरण कार्य सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 6:00 तक पूरा किया जाएगा पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किलो राशन उपलब्ध करवाया जाएगा जिसमें 2 किलो गेहूं और 3 किलो पोषक तत्वों से युक्त चावल सम्मिलित होगा जानें किसे कितना मिलेगा और कब तक Free Ration।

अंतोदय कार्ड धारकों को मिलेगा फ्री गेंहू और चावल

वही अंतोदय Ration Card धारकों को प्रति कार्ड कुल 35 किलो खाद्यान्न 14 किलो गेहूं और 21 किलो फोर्टिफाइड चावल निशुल्क दिया जाएगा इस वितरण अवधि के दौरान यदि किसी लाभार्थी के लिए आधार प्रमाणीकरण के जरिए राशन लेना संभव न हो सके तो वह 10 जून यानी अंतिम दिन मोबाइल ओटीपी सत्यापन के माध्यम से अपना राशन प्राप्त कर सकते हैं।

शादी के बाद ससुराल के राशन कार्ड में नाम जुड़वाना होगा आसान

अब विवाह के उपरांत महिलाओं के लिए ससुराल के राशन कार्ड में अपना नाम सम्मिलित करना सरल हो जाएगा हालांकि इसके लिए विभाग द्वारा पूरी तरह से जांच पड़ताल सुनिश्चित की जाएगी आधार संख्या के माध्यम से यह पुष्टि की जाएगी की कोई अपात्र महिला इस सुविधा का लाभ न उठा सके उत्तर प्रदेश से बाहर से आई महिलाओं के नाम और पते के विशेष रूप से सत्यापन किया जाएगा।

खाद एवं रसद विभाग ने विवाह उपरांत ससुराल में स्थानांतरित होने वाली महिलाओं को राहत देने हेतु यह नई व्यवस्था शुरू की है जिससे उनका नाम अपने आप ही कार्ड में दर्ज किया जा सके इसके लिए यह देखा नहीं जाएगा की मूल निवासी गांव या मोहल्ले में राशन यूनिट का स्थान खाली है या नहीं लेकिन सावधानी के तौर पर महिला के पुराने पते और पहचान की जांच जरूर की जाएगी इसके लिए विभाग अपने सॉफ्टवेयर में आवश्यकता तकनीकी बदलावों की प्रक्रिया को अंजाम दे रहा है।

अत्यधिक रोशन आवंटित जिलों का कोटा घटाया जाएगा

खाद एवं रसद विभाग अधिकतम पात्र लाभार्थियों को खाद्यान्न वितरित करने के उद्देश्य से उन जिलों की पहचान कर रहा है जहां अपेक्षाकृत अधिक मात्रा में राशन आवंटित किया गया है ऐसे जिला में लाभार्थी संख्या के अनुरूप राशन कोटे को कम किया जाएगा इसके अंतर्गत कई जिलों में उन राशन दुकानों से जुड़े कार्ड धारकों को अपेक्षाकृत कम लाभार्थी वाले दुकानों से जोड़ा जाएगा ताकि वितरण में संतुलन बनाया जा सके।

Leave a Comment

Skip Ad