UP Teacher Bharti Good News: यूपी शिक्षक भर्ती का इंतजार रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए योगी सरकार के माध्यम से बड़ा तोहफा दे दिया गया है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाते हुए 1.93 लाख शिक्षक पदों पर नई भर्ती की घोषणा कर दी गई है। इस भर्ती प्रक्रिया को तीन चरणों में पूरा किया जाएगा प्रत्येक चरण में लगभग 65000 पदों पर शिक्षक को नियुक्ति प्रदान की जाएगी।जानकारी के लिए बता दें दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के साथ प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की ओर से आयोजित बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से वार्षिक कार्ययोजना पेश की गई थी जिसको मंजूरी प्राप्त हो चुकी है इस योजना के अनुसार सभी भर्तियों का कार्यक्रम 2026 तक पूरा कर लिया जाएगी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया कब से शुरू हो रही है महत्वपूर्ण तिथियों जानकारी आगे लेख में दी जा रही है।
UP Teacher Bharti Latest News: यूपी शिक्षक भर्ती को लेकर ताजा अपडेट
योगी सरकार ने शिक्षक भर्ती को व्यवस्थित करने हेतु नई भर्ती प्रक्रिया के तहत इसे तीन चरणों में विभाजित किया गया है और प्रत्येक चरण में 65000 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। जो की प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए होगी ताकि सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर किया जा सके बच्चों को बेहतर भविष्य दिया जा सके।
UP Teacher Bharti Dates: कब स शुरू होगी नई शिक्षक भर्ती प्रक्रिया
अगर बात कर ली जाए नई भर्ती प्रक्रिया कब से प्रारंभ हो रही है। तो मीडिया अनुसार प्राप्त जानकारी के मुताबिक सरकार के माध्यम से स्पष्ट कर दिया गया है की भर्ती प्रक्रिया को नवंबर 2025 से शुरू कर दिया जाएगा। जो की तीन चरणों में लागू होगी ताकि सभी खाली पदों को नियमानुसार और समय रहते भरा जा सके। हर चरण के दौरान लगभग 65000 पदों पर नियुक्ति की योजना सरकार के माध्यम से बनाई गई है।
इसके अलावा मार्च 2026 तक प्राथमिक विद्यालयों में 181276 और माध्यमिक विद्यालय में 12586 शिक्षकों की नियुक्ती करी जाएगी। जो उत्तरप्रदेश शिक्षा विभाग और उत्तरप्रदेश लोक सेवा विभाग के माध्यम से करी जाएगी। प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती जो की बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत आते हैं उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग करेगा। जबकि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से माध्यमिक शिक्षकों की नियुक्ति करने की तैयारी सरकार की चल रही है।